भिंड: गोहद में 14 अगस्त की शाम को हुई डेढ करोड़ रुपये की लूट और हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. यह जानकारी भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई कुछ रकम और डकैती में इस्तेमाल अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं. गोहद बाजार की पोस्ट ऑफिस वाली गली में रहने वाले बर्तन कारोबारी रामकुमार के घर 14 अगस्त को पुलिस की वर्दी पहन कर आए तीन लोगों ने घर में अवैध पिस्टल होने की बात कहकर तलाशी ली. इस बहाने ने उन्होंने घर में लूटपाट की. बदमाशों ने राम कुमार की 28 साल की बेटी रिंकी के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. 

Continues below advertisement

पुलिस कैसे पहुंची बदमाशों तक

इस मामले में पुलिस ने डकैती और हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की दी. पुलिस ने समूचे कस्बे के सीसीटीवी खंगाले तो तीन लोग दिखे, इनमें से दो पुलिस की वर्दी में थे. ये लोग बिना नंबर की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार थे. इससे किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी.इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को  एक्टिव किया. मुखबिरों ने बताया कि पड़ोस में सोने-चांदी की कारीगरी करने वाले रामू उर्फ रामानंद सोनी के यहां कुछ अज्ञात लोगों का आना-जाना हुआ है. पुलिस ने संदेह के आधार पर रामू सोनी को उठाकर पूछताछ की. इसके बाद डकैती और हत्या कड़ियां जुड़ती चली गईं.

Continues below advertisement

पड़ोसी ने करवाई रेकी

रामू सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी.उसके ऊपर कर्जा भी हो गया था. इसी वजह से उसने बनी पुरा गांव के रहने वाले कमली उर्फ कपिलाष गुर्जर, योगेश बैसला,बृजेश कौशल, बालेंद्र सिंह गुर्जर और एक अन्य व्यक्ति को बर्तन व्यवसायी रामकुमार गोयल का घर दिखाया और डकैती की योजना बनाई. उसने बताया कि 14 अगस्त की शाम को जब थाने का पूरा स्टाफ तिरंगा यात्रा निकाल रहा था, उसी वक्त घटना को अंजाम दिया गया. इस डकैती में 15 लाख रुपये नगद, ढाई किलो सोना और चार किलो चांदी लूटी गई थी.बदमाशों ने राम कुमार गोयल और उनकी बेटी रिंकी के हाथ पैर बांधकर डाल दिया था. मुंह में कपड़ा ठूसा होने की वजह से रिंकी की मौत हो गई थी.

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की रामू सोनी की निशानदेही पर उसके घर से कुछ कपड़े और अन्य सबूतों सहित दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इस मामले में उसके साथी कमली उर्फ कपिलास गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें

Indore News: कैलाश विजवर्गीय का अजीबोगरीब बयान, नीतीश कुमार को लेकर कहा- जैसे अमेरिका में लड़कियां बॉयफ्रेंड....

MP Civil Judge Result 2022: मध्य प्रदेश सिविल जज प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक