Bhopal News: मध्य प्रदेश में आज दो घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. आज शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक आप मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल नहीं ले पाएंगे. बंद के बीच प्रदेश में कुल 4900 पेट्रोल पंप शाम 7 बजे से रात 9 बेज के बीच बंद रहेंगे. आज पेट्रोल पंप के डीलर्ज दो घंटे तक पेट्रोल और डीजल नहीं बेचेंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पंप के डीलर्स कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अगर कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो डीलर्स अनिश्चिकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इसे लेकर डीलर्स ने पेट्रोलियम कंपनियों को अल्टीमेटम भी दिया है.


वाहन मालिकों को होगी परेशानी
मध्य प्रदेश में आज शाम सात बजे से रात नौ बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहने से वाहन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुल 152 पेट्रोल पंप है. जहां हर रोज साढ़े 9 लाख लीटर पेट्रोल और 12 लाख लीटर डीजल की खपत होती है. खासतौर पर शाम के वक्त में इन पेट्रोल पंप पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है. आज पेट्रोल पंप बंद होने से शाम में पेट्रोल और डीजल लेने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको इस समस्या से बचना है तो आप आज शाम सात बजे से पहले अपने वाहनों के पेट्रोल-डीजल भरवा ले.


आम लोगों को फिर लग सकता महंगाई का करंट
केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी घटाई है. ऐसे में एमपी में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. केंद्र सरकार के इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत हुई थी. पर पेट्रोल पंप के डीलर्स कमीशन बढ़ाने की मांग रख दी है. ऐसे में अगर पेट्रोलियम कंपनियां यदी कमीशन बढ़ाती है तो ईंधन के रेट भी बढ़ सकत हैं. ऐसे में आम लोगों के जेब से ज्यादा राशि निकलेगी.


यह भी पढ़ें:


MP News: सिंगरौली में कोयले की काली धूल से इलाके के लोग परेशान, एनजीटी के निर्देशों के बावजूद प्रशासन बेखबर


Bhopal District History: जानिए भोपाल का इतिहास, उजड़ने से लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी बनने तक का सफर