Madhya Pradesh News: इंदौर में हर व्यक्ति नए साल का जश्न मनाने के तैयारी में लगा हुआ है. ऐसे में नए साल के जश्न पर जाम छलकाने और हुडदंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहने वाली है. शहर में शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार वाहन चालकों पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए चौराहों पर तैनात रहेगी. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अब शहर के चौराहों पर 100 से अधिक ब्रिथ एनालाइजर से पुलिस चेकिंग करती दिखाई देगी. साथ ही हर चौराहे पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी ताकि कोई पुलिस की नजर से बच न सके.
दरअसल, हर साल न्यू ईयर मनाने के लिए युवा वर्ग में ज्यादा उत्साह रहता है. कोई अपने परिवार के साथ आउट ऑफ टाउन जाता है, तो कोई शहर के भीतर ही फॉर्म हाउस पर नए साल का जश्न मनाता है. वहीं इस नए साल के जश्न को मनाने में कुछ लोग अपनी मर्यादा तक भूल जाते हैं. जमकर जश्न के दौरान शराब पीते है और शहर की सड़कों पर अमर्यादित तेज रफ्तार वाहन चालक अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डाल देते है. इन्हीं सब बातों को लेकर इंदौर पुलिस शराब के नशे में लड़खड़ाते नौजवानों को इस बार सबक सिखाने के लिए हर चौराहे पर तैनात रहने वाली है.
सेलिब्रेशन के लिए निर्धारित किया गया समयइंदौर के एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया के मुताबिक कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात रहेगी वहीं यदि किसी ने हुड़दंग मचाया तो पुलिस द्वारा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. यदि कोई कानून को अपने हाथ में लेता है तो कानून उसे अपने हाथ में लेकर उसका नया साल पुलिस के तरीके से मनाया जाएगा.
वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार शहर में नए साल के जश्न को लेकर मर्यादा तोड़ते युवाओं और तेज रफ्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को आदेश दे दिए गए है. पुलिस द्वारा नए साल के जश्न का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी अगर कोई शराबखोरी करता है या हुडदंग मचाता है तो उसके लिए शहर के मुख्य चौराहे पर 100 से अधिक ब्रिथ एनालाइजर के माध्यम से पुलिस चेकिंग करेगी.
ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजरपुलिस की टीम नशे में वाहन चलाने वालों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने वाली है. साथ ही हर चौराहे पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी, ताकि पुलिस की पैनी नजर से कोई चूक न सके.गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शहर में आम दिनों की तरह ही नए साल का जश्न भी मनाया जाएगा. मर्यादित कानून व्यवस्था का पालन करते हुए निर्धारित समय के मुताबिक शहर के नागरिकों को नए साल का जश्न मनाने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन यदि किसी भी तरह की कोई कानून व्यवस्था बिगड़ती है तब वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.