National Doctor’s Day 2022 Special Report: भारत (India) का हृदय प्रदेश माना जाने वाला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विभिन्न क्षेत्रों में देश के अंदर अग्रणी स्थान लिए हुए है, लेकिन बीते कई दशकों से स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day) के अवसर पर एबीपी न्यूज (ABP News) ने पड़ताल की तो पता चला कि प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा लोगों पर केवल एक डॉक्टर (Doctor) है. इससे प्रदेश में डॉक्टर्स की भारी संख्या में कमी नजर आती है.

कई गांव-देहातों की स्थिति तो यह है कि केवल कंपाउंडर और नर्स के भरोसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centres) चल रहे हैं. गांवों से आज भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं. दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पतालों में भी डॉक्टरों की भारी कमी दिखाई देती है. इस वजह से आसपास के क्षेत्रों और कस्बों के लोगों को प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के कारण मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों की जेब पर बुरा असर पड़ रहा है. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए जब डॉक्टरों की कमी के चलते या समय पर इलाज न होने पाने के कारण लोगों की जान तक चली गई.

यह भी पढ़ें- MP News आज से नहीं हो पाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, मध्य प्रदेश में इन 16 आइटम पर लगा बैन

मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसलि ने यह कहा 

इस समय मध्य प्रदेश की आबादी करीब आठ करोड़ आंकी जाती है. प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा लोगों पर एक डॉक्टर की बात स्वयं मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने स्वीकार की है. हाल ही में मेडिकल काउंसिल ने आंकड़ा जारी किया था. इसमें डॉक्टरों की भारी कमी की बात निकल कर सामने आई थी. काउंसिल के पास रजिस्टर्ड डॉक्टरों की जो संख्या है, वह करीब 55 हजार है. वहीं, महाराष्ट्र में यह संख्या लगभग दो लाख है.

मध्य प्रदेश में 23 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 10 निजी और 13 सरकारी हैं. इसके बाद भी प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर नहीं हो पा रही है. मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर आरके निगम ने कहा, ''काउंसिल की तरफ से पहली बार डॉक्टरों का पुन: सत्यापन कराया गया है, 24,000 डॉक्टरों ने सत्यापन करवाया है.''

यह भी पढ़ें- MP Weather News Update: झमाझम बारिश से किसानों की इस फसल को होगा फायदा, जलभराव से हुई परेशानी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम