Gwalior News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर-ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल समेत देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया है. ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री  मोहन यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव की कार चलाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे.


दरअसल, ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महज 16 महीने में बनकर तैयार हुआ. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ भी की. वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 में हमने जो शिलान्यास किया था वो चुनाव के लिए नहीं किए थे. वे धरातल पर उतर चुके हैं. 






पीएम मोदी ने कहा, "आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें. मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया. 


सीएम ने मजदूरों के लिए पांच बड़ी घोषणाएं
ग्वालियर एयरपोर्ट लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी जुड़े. उन्होंने मंच से मजदूरों के लिए पांच बड़ी घोषणाएं की. जिसमें अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपये से बढ़ाकर 11450 रुपये प्रति महीना और अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपये से बढ़ाकर 12446 रुपये, खेतीहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपये से बढ़ाकर 9160 रुपये करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गिग वर्कर्स को संबल योजना में शामिल करेंगे. 50 फीसदी लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रुपये की मदद की जाएगी. 


'जो 75 साल में नहीं हुआ, वो अब हो रहा'
ग्वालियर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज देशभर में एक साथ इतने एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है. 75 साल में यह कभी नहीं हुआ.


कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. जबकि जबलपुर में आयोजित समारोह में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमिता वाल्मीकी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: MP Weather Update: सर्दी-गर्मी या बारिश? IMD ने बताया अब कैसा रहेगा मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज