CM Helpline in MP: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है. रूस कभी भी यूकेन पर हमला कर सकता. इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की आहट मध्यप्रदेश के विदिशा तक आ पहुंची है. विदिशा की बेटी भी यूकेन में फंसी हुई है विदिशा की सृष्टि विल्सन यूकेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है. ताजा हालात को देखते हुए सृष्टि की मां ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और शिवराज सरकार से बेटी को वापस बुलाने की फरियाद लगाई. इस दौरान बेटी को याद कर एक मां का कलेजा कांप गया और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया है.


CM हेल्पलाइन ने दिया चौंकाने वाला जवाब
सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने कहा कि बेटी को बुलाने की फरियाद मिनिस्ट्री आफ हेल्पलाइन और सीएम हेल्पलाइन पर बात करके भी की. लेकिन कोई मदद नहीं मिली मिनिस्ट्री ऑफ हेल्पलाइन से बात करने का जवाब मिलता है .कि अपने खर्च पर आप बुला ले. हम कुछ नहीं कर सकते सीएम हेल्पलाइन पर बात करने पर यूकेन के पुलिस से बात करने का जवाब मिलता है.


यूक्रेन के थाने में संपर्क करें
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूकेन में पड़ने वाले छात्र छात्राओं उनके परिजनों परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी की आहट विदिशा के शासकीय ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि विल्सन भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है . छात्रा की मां वैशाली ने कहा कि प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगाई है. डीबीएमएस सीएम हेल्प लाइन पर भी फोन किया था. सीएम हेल्पलाइन पर जवाब आया है कि मध्य प्रदेश के बाहर का मामला है आप यूक्रेन के थाने में संपर्क करें. वैशाली अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉल के जरिए उससे संपर्क में रहती है .वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया.


यह भी पढ़ें:


MP News: यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों ने सरकार का जताया आभार, बताया- 20 हजार से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हैं


MP News: उज्जैन में MPEB के मुख्य वर्कशॉप में लगी भीषण आग, शहर की बिजली हुई गुल