Sagar Crime News: मध्यप्रदेश में अपराधियो के हौसले बुलंद है. बुन्देलखंड के प्रतिष्टित उधोगपति व समाजसेवी मलैया परिवार के सदस्य और ब्लू वेल्स स्कूल सागर की संचालक सुजाता मलैया, उनके पति दिलीप मलैया और नौकर पर तीन युवकों ने चाकूओ से हमला कर दिया. विदिशा में जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने पॉश इलाके में बने बंगले मे घुसकर प्राणघातक हमला किया. इसमें घायलों को इलाज के लिए चेतन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल पति- पत्नि प्रदेश के  पूर्व वित्तमंत्री व दमोह के पूर्व विधायक जयंत मलैया के परिजन है. आरोपी विदिशा से बिना नम्बर की बुलेट मोटरसाईकिल से सागर आये थे.  घटनास्थल से कुछ दूरी पर सागर एसपी और अन्य लोगो के बंगले है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पूर्व विधायक ने दिया ब्लडइस हमले में सुजाता मलैया की हालत गम्भीर बताई गई है. उनको पूर्व विधायक सुनील जैन ने ब्लड भी दिया. पुलिस के मुताबिक कल शनिवार शाम 7 बजे बजे ब्लू बेल्स स्कूल संचालक श्री दिलीप मलैया एवं श्रीमती सुजाता मलैया के घर में घुसकर विदिशा स्थित संपत्ति के विवाद पर से तीन लोगों  ने चाकू से हमला कर दिया. मोके पर नोकर ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. इसमें पतिपत्नी और नोकर घायल हो गया.जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद पाश  इलाके के बंगलो में सनसनी और धष्टफेल गई. 

छह चाकू लगे सुजाता मलैया कोस्कूल की संचालिका सुजाता मलैया की पीठ और छाती में छह जगह चाकू लगे है. जिनकी हालत गम्भीर बताई जाती है. हॉस्पिटल में हालचाल पूछने पहुचे पूर्व विधायक सुनील जैन ने खून की जरूरत पढ़ने पर उनको ब्लड दिया. मलैया परिवार के दामाद सुनील जैन ने बताया अब हालत में सुधार है. मलैया परिवार पर हमले की खबर लगते ही शुभचिंतके अस्पताल पहुचे. 

एक आरोपी गिरफ्तार और बुलट गाड़ी, चाक़ू ,कट्टा आदि बरामदसीएसपी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि तीनो आरोपी  विदिशा से बिना नम्बर की बुलट गाड़ी से आये थे. आरोपी अमित कुशवाहा और उसके दो साथियों ने घर मे घुसकर मलैया परिवार पर हमला किया. हमले का मुख्य आरोपी विदिशा निवासी अमित कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे हमले में प्रयुक्त चाकू और देशी कट्टा एवं बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की है.

अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी है . आरोपियों के बिरुद्ध थाना केंट में धारा 307, 498 एंव धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. बताया जाता है कि इस दोराम अमित अपने साथी शुभम और गोपाल कुशवाहा के साथ सागर आकर मलैया बंगले मे घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अमित ने धमकाया की विदिशा का मकान उसके नाम कर दे नही तो जान से मार देगा. 

जमीनी  विवाद के चलते हुई वारदातबताया जाता है कि  दिलीप मलैया के साले अमेरिका में रहते हैं. उनका विदिशा में पुश्तैनी मकान है. पिछले 30 सालों से आरोपी अमित कुशवाहा रखवाली कर रहा है. एसडीएम कोर्ट में केस भी लगा है. कल मलैया परिवार विदिशा गया था. लेकिन अमित कुशवाहा नही मिला.

यह भी पढ़ें:

Indore News: लोक अदालत में बिजली कंपनी के 2996 मामलों का निपटान, बकाया राशि और ब्याज पर दी 1 करोड़ की छूट

Sehore News : BJP महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचीं मंत्री ईरानी, सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी होगी मुलाकात