इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर (Indore) के कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में एक व्यक्ति ने अपनी जान को खतरे में बताकर सुरक्षा की मांग के लिए अनोखा तरीका अपनाया. यह व्यक्ति धारदार तलवार लेकर अपने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया. वहां पहुंचकर उसने कलेक्टर से अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की. कलेक्टर ऑफिस के सुरक्षाकर्मियों ने उससे तलवार छीनकर उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. 


क्या है पूरा मामला


दरअसल यह पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में शहर के नंदबाग निवासी सतीश जायसवाल अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था. सतीश जायसवाल अपने दो बच्चों व एक अन्य साथी के साथ कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा को धता बताते हुए धारदार तलवार भी अपने साथ ले गया था. इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया. 


तलवार लेकर क्यों गया था कलेक्टर कार्यालय


कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सतीश जायसवाल से तलवार छीन लिया. सुरक्षाकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उसे थाने पहुंचा दिया. कलेक्टर कार्यकाल के एक सुरक्षाकर्मी विक्रम चौहान ने बताया कि इस सिरफिरे व्यक्ति का कहना था कि मेरी जान को खतरा है. इसलिए उसे कलेक्टर साहब से मिलना है और अपनी सुरक्षा की मांग करनी है. सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सतीश जायसवाल नशे की हालत में दिख रहा था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सतीश जायसवाल और उसके एक साथी को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें


Indore News : पांच सौ रुपये की लालच ने एक शख्स को पहुंचाया जेल, अपना बैंक का खाता दूसरे को इस्तेमाल के लिए देकर मोल ली आफत


Ujjain News: उज्जैन में पुलिस ने 50 लाख रुपये की नगदी के साथ 4 लोगों को पकड़ा, स्रोत का पता लगा रही है पुलिस