Khargone News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान जोरों पर चल रहा है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा है. अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश की जीवन दायनी कही जाने वाली नर्मदा नदी की उफनाती लहरों के बीच महेश्वर के नाविकों ने 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' अभियान में लोगों को व्यापक रूप से जोड़ना था.
तिरंगा रैली को देखकर गदगद हुए पर्यटकमध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हर घर तिरंगा अभियान अब व्यापक रूप लेता जा रहा है. खरगोन जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल महेश्वर में बुधवार को अनूठा नजारा देखने को मिला, जब नर्मदा की बहती धारा में उतरी नावों ने तिरंगा रैली निकालकर सबका मन मोह लिया. महेश्वर के केवट समाज की सहभागिता से आयोजित इस संदेशपरक आयोजन ने यहां उपस्थित सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित किया.
केवट समाज ने लोगों को दिया देशभक्ति का संदेशमहेश्वर में नर्मदा नदी की लहरों के बीच नाविकों ने अपनी-अपनी नावों में तिरंगा फहराकर जन-जन को देश भक्ति का संदेश दिया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत नर्मदा नदी में महेश्वर और नोका विहार समिति के माध्यम से यह तिरंगा रैली निकाली गई. केवट समाज के दुलीचंद, प्रेमकिशन, हरिनारायण सहित अन्य लोगों ने सभी नावों में सम्मान के साथ तिरंगा फहराया. नर्मदा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु और यहां आए पर्यटकों ने देश भक्ति के इस अद्भुत संदेश पर खुशी व्यक्त की.
यह भी पढ़ें:
Indore News: सोयाबीन और चावल से बने गिलास में अब पीजिए चाय, जानें क्या है इसकी खासियत?