JP Nadda in Jabalpur: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया. पार्टी की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला जबलपुर प्रवास है. जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट से लेकर पार्टी के रानीताल स्थित बीजेपी दफ्तर तक रोड शो भी किया.हजारों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताआपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में है. इस लिहाज से भी उनका शहर प्रवास काफी मायने रखता है. शाम को जैसे ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का डुमना एयरपोर्ट पर आगमन हुआ तो हजारों की तादाद में वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया. पार्टी सुप्रीमो जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, बीजेपी के दोनों राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीकि भी साथ में जबलपुर पहुंचे.

एक व्यक्ति नहीं विचारधारा का स्वागतएयरपोर्ट के बाहर विशाल मंच लगाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. अपने स्वागत और सम्मान से अभिभूत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इतनी गर्मजोशी से स्वागत एक व्यक्ति का नहीं बल्कि उस विचारधारा का है. जिसे स्थापित करने में चार पीढ़ियों ने कड़ा संघर्ष किया था. उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं नेताओं को भरोसा दिलाया है कि इस बार वे संस्कारधानी में काफी समय लेकर आए हैं लिहाजा वे सभी को पूरा वक्त देंगे.

यह भी पढ़ें:

Jabalpur News: महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव पर सरकार के फैसले को हाई कोर्ट में दी चुनौती, याचिकाकर्ता ने दी है यह दलील

Bhopal Building Collapsed: भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश