Cyber Fraud In Jabalpur: जबलपुर जिले में एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बैंक खाते से जालसाजों ने 7 लाख रुपए निकाल लिए. शिकायत के बाद पुलिस ने जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किये गए दो बैंक खातों को फ्रीज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. मनोहर वर्मा पूर्व में जबलपुर में एएसपी व डीआईजी पद पर पदस्थ रह चुके हैं. वे रिटायर होने के बाद तिलहरी स्थित अनंततारा में रहते हैं.

गोरा बाजार थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मनोहर वर्मा के तिलहरी स्थित बैंक खाते से 13 जनवरी को 6 लाख 99 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी लगी. जांच करने पर पता चला कि यह राशि अधारताल जयप्रकाश नगर निवासी सुजल रजक और चांदमारी तलैया निवासी विशाल नामदेव के बैंक खातों में पहुंची है. जानकारी लगते ही पुलिस ने दोनों ट्रांजेक्शन को फ्रीज कराते हुए खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा अपने खातों को झारखंड से संचालित होने वाले गिरोह को बेचा गया था. उस आधार पर पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

इन लोगों कि तलाश है जारी प्रकरण में पुलिस को इंडसइंड बैंक बिलासपुर के खाताधारक हिमांशु बाघ यादव के साथ साउथ इंडियन बैंक, रायपुर (छग), एचडीएफसी बैंक, रायपुर के दो संदिग्ध खाताधारक और सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड नागपुर के खाता धारक अरमान की तलाश भी जारी है. इसके अलावा अनमोल डेनियल उर्फ अन्ना तथा कमल बारस्कर के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

गिरफ्तारी के साथ ये सामान हुआ बरामदपुलिस ने बताया कि पतासाजी के दौरान साइबर सेल प्रभारी एवं क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से खाते से ट्रांसफर की गई रकम के संबंध में जांच की गई. इसके बाद सुजल रजक पिता राजेश रजक (23 वर्ष) निवासी जयप्रकाश नगर हनुमान मंदिर के पीछे आधारताल और विशाल नामदेव पिता बब्लू नामदेव (25 वर्ष) निवासी चांदमारी तलैया संजय नगर को पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी सुजल रजक से दो चेक बुक, 3 डेबिट कार्ड एवं एक मोबाइल और विशाल नामदेव से 8 विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड एवं 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए. यह कार्रवाई थाना प्रभारी गोराबाजार लवकेश उपाध्याय, क्राइम ब्रांच टीम और साइबर सेल टीम की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: 'बेनुगाह पिता को 12 वर्ष जेल में...', HC ने रद्द की बेटी से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा