Rape in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के कपड़ा व्यापारी ने रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाली एक युवती के साथ उज्जैन (Ujjain) के एक होटल में रेप किया. आरोपी बड़ी ही चालाकी से युवती को अपने साथ होटल ले गया था. उसे ऐसा झांसा दिया कि वह समझ भी नहीं पाई. हालांकि इस मामले में उज्जैन की नीलगंगा पुलिस (Nelgnanga Police) ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तारइंदौर में रेडिमेड की दुकान चलाने वाली 22 साल की एक युवती ने नीलगंगा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. नीलगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती को कपड़ा व्यापारी नरेश वालेचा निवासी जूनी इंदौर ने थोक भाव में बड़ी डील कराने का झांसा दिया. आरोपी नरेश वालेचा ने युवती को बताया कि उसके सूरत के कई व्यापारी से अच्छे संबंध हैं. इन व्यापारियों का उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आना जाना लगा रहता है. इसी बहाने से आरोपी नरेश युवती को व्यापारी से मिलाने के का झांसा देकर उज्जैन ले आया.

यहां माधव क्लब रोड पर स्थित एमपी टूरिज्म की होटल में युवती को ले गया. आरोपी नरेश ने बताया कि व्यापारी टूरिज्म की होटल में ठहरे हुए हैं. इसके बाद वह होटल के रूम में ले गया युवती के साथ रेप किया. युवती जैसे तैसे जान बचाकर वहां से भाग निकली. इसके बाद उसने परिवार वालों के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील के मुताबिक आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का इंदौर में पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है. 

आरोपी ने कहा साल भर में करोड़पति बनवा दूंगापुलिस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी नरेश ने युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए कई बड़े लालच भी दिए. आरोपी ने कहा कि वह महंगे कपड़े काफी सस्ते दामों में दिलवा देगा. इस व्यापार में वह साल भर में करोड़पति बनवा देगा. उसने उधारी में भी माल दिलवाने का भरोसा दिलवाया. हालांकि आरोपी के मंसूबे युवती समझ नहीं पाई थी.

यह भी पढ़ें:

Indore News: पेपरलेस बिजली बिल की पहल करेगी इंदौर बिजली विभाग, उपभोक्ताओं को मिलेगी ये छूट

Indore News: निकाय चुनाव की वजह से झंडा-बैनर व्यापारियों के धंधे में आई तेजी, ग्राहकों की लगी भीड़