International Women Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज इंदौर में आधी आबादी ने मुफ्त यात्रा का आनंद उठाया. करीब 45,000 महिलाएं परिवहन बसों से मुफ्त यात्रा का लाभ उठाते हुए मंजिल तक पहुंचीं. महिला दिवस पर आधी आबादी को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की तरफ से मुफ्त यात्रा की पेशकश की गई थी. एआईसीटीएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी क्षेत्र की कंपनी शहर में स्थानीय परिवहन बसें चलाती है. प्रवक्ता के मुताबिक AICTSL  शहरी मार्गों पर करीब 350 बसों के अलावा 11.5 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस गलियारे में दो 'पिंक बसें' भी चलाती है.


महिला दिवस पर आधी आबादी को सौगात


उन्होंने बताया कि 'पिंक बसों' में केवल महिला यात्रियों को सफर की अनुमति है और चालक, परिचालक का दायित्व महिला कर्मचारी ही संभालती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में यातायात प्रबंधन का जिम्मा भी पुलिस की महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने संभाला और उन्होंने गुलाब के फूल देकर महिला वाहन चालकों का सम्मान किया. गौरतलब है कि महिलाओं को खास सौगात देने का उद्देश्य घरेलू, कामकाजी महिला या स्कूल जाने वाली छात्राएं को सम्मानित करना है.


Bhopal Crime News: रेलवे मजिस्ट्रेट के बंगले से चंदन के पेड़ काट ले गए चोर, गश्त पर मौजूद जवान का मोबाइल भी छीना


45,000 महिलाओं ने लिया मुफ्त यात्रा का मजा


देश भर में 8 मार्च को महिला दिवस का आयोजन किया जाता है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से महिला दिवस सीमित दायरे में मनाया जा रहा था. लेकिन महामारी का असर कम होते ही एक बार फिर महिला दिवस पर कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया जाने लगा. इसी कड़ी में महिलाओं को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने 45,000 महिलाओं को परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा कराया.


Exit Poll 2022: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले उज्जैन पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, आधे घंटे तक की पूजा