उज्जैन: टोल की राशि देने को लेकर हुए विवाद में टोल टैक्स पर जमकर बखेड़ा हुआ. कुछ बदमाशों ने टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया. इस मामले में उज्जैन की भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल उज्जैन नागदा मार्ग पर एमपीआरडीसी का टोल टैक्स है. यह टोल टैक्स चकरावदा के पास स्थित है. यहां पर बिना टोल टैक्स दिए गाड़ी निकालने को लेकर कुछ लोगों का विवाद हो गया. इस विवाद के चलते आधा दर्जन बदमाशों ने टोल टैक्स पर जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने टोल टैक्स की खिड़कियों को तोड़ दिया गया और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं इस मामले में टोल मैनेजमेंट भैरवगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो को तलाश रही पुलिस

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि टोल के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया किसभी आरोपी आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं.

कोविड-19 मास्क का उठा रहे है फायदा

पुलिस के मुताबिक कोविड-19 की वजह से मास्क को अनिवार्य किया गया है. इसका फायदा बदमाश अपराधिक वारदातों में भी उटा रहे हैं. टोल टैक्स पर वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों ने मुंह पर मास्क और कपड़ा बांध रखा था. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें

पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड टनल के निर्माण आएगी तेजी, लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान

Ujjain News: द्वारकाधीश के दरबार पहुंचे बाबा महाकाल, शाही ठाठ-बाट से निकली सवारी