भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल (Political Parties) अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी तक दम लगा रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी धनबल या बहुबल का उपयोग भी कर रहे हैं. इसी बीच भिंड (Bhind) जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम जमसारा में सरपंच पद के प्रत्याशी पति और उसके साथियों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है. ये हथियार चुनाव प्रभावित करने के लिए इकट्ठा किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Continues below advertisement

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

भिंड के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया अटेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के प्रतापपुरा के खंडहर पड़े रेस्ट हाउस में कुछ अपराधिक तत्व अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर थाना अटेर, सुरपुरा और पावई थाना पुलिस ने संयुक्त रूप में बताए गए स्थान पर छापा मारा. इस बीच मुखबिर ने फिर सूचना दी कि संदिग्ध आरोपी एक चार गाड़ी में बैठकर निकल गए हैं और तोर का पुरा रोड पर पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री के अंदर गाड़ी में छिपे हैं. इस जानकारी पर पुलिस आगे बढ़ी और घेराबंदी कर जब आरोपियों के पास पहुंची. पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया. सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा.

Continues below advertisement

इतने हथियार बरामद किए गए

पकड़े गए आरोपियों के पास से तलाशी में एक बन्दूक 306 बोर, तीन कारतूस, जिन्दा राउण्ड 306 बोर और अन्य हथियार बरामद किए गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में भूपेंद्र नरवरिया की पत्नी कविता जमसारा पंचायत से सरपंच के पद पर चुनाव लड़ रही है. उसके साथ पकड़े गए तीन अन्य आरोपी दलवीर सिंह नरवरिया, ब्रिजेंद्र सिंह नरवरिया और भूपेंद्र का भाई अरविंद सिंह नरवरिया हैं. एक अन्य आरोपी अजय बोहरे मौका पाकर फरार हो गया. आरोपियों ने बताया की उन्होंने ये हथियार चुनाव से पहले अपनी दहशत बनाने के लिए जमा किए थे. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस पांचवें फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है.

यह भी पढ़ें

MP Corona Update : मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 59 नए मामले, बढ़ रहा है संक्रमण और ठीक होने वालों का फासला

MP Panchayat Election: करण सिंह वर्मा के गांव ने पेश की अनूठी मिसाल, सरपंच समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनी गईं महिलाएं