MP News: महाकाल की धरती पर कदम रखने के बाद आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. उज्जैन में महाकाल लोक के महत्व की जानकारी होटल मैनेजर और रिक्शा चालक से मिल जाएगी. होटल मैनेजर और रिक्शा चालक महाकाल मंदिर की आरती में शामिल होने की प्रक्रिया भी बताएंगे. महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है. श्रद्धालुओं के बढ़ने का सीधा उज्जैन की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

होटल कर्मचारी और रिक्शा चालक बताएंगे महाकाल लोक का महत्व

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि होटल और रिक्शा चालकों की मनमानी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. श्रद्धालुओं ज्यादा किराया वसूले जाने के बारे में बता रहे थे. शिकायतों का संज्ञान लेकर रिक्शा चालकों और होटल कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई गई. बैठक में श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना और एक समान किराया लेने की समझाइश दी गई. रिक्शा चालकों और होटल कर्मचारियों को बताया गया कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं से सामना होने पर महाकाल लोक का महत्व और महाकाल मंदिर में होने वाली आरती की जानकारी दें.

किराए में डेढ़ से दो गुना तक की बढ़ोतरी की मिल रही थी शिकायतें

कलेक्टर आशीष सिंह ने रिक्शा चालकों और होटल कर्मचारियों को संबोधित किया. उज्जैन में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब क्रिसमस की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं. ऐसी स्थिति में महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक आयोजित की. कलेक्टर ने कहा कि होटल के कमरों से लेकर रिक्शा किराए में डेढ़ से दो गुना तक की बढ़ोतरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं.

Indore News: रिटायर बुजुर्ग को नहीं मिल रही बकाया राशि, हाईकोर्ट ने इंदौर कलेक्टर को जारी किया नोटिस