Madhya Pradesh News: जबलपुर में खलिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के एक समर्थक की गिरफ्तारी से संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसजीएफ का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू भड़क गया है. भारत सरकार द्वारा वांछित आतंकवादी पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर का इनाम घोषित किया है. पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कनाडा में छिपे खलिस्तान समर्थक एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी बताए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जहर उगला है. उसने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अकाल तख्त ने भिंडरावाले को शहीद कर दर्जा दिया है. जबलपुर में भिंडरावाले की फोटो लगाकर रैली में शामिल परम जोत सिंह सांगा की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा कि जो भी शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंकेगा, उसे वह 25 हजार डॉलर का इनाम देगा.

क्या है पूरा मामलायहां बता दें कि जबलपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह एक संदिग्ध खालिस्तान समर्थक को पकड़ा था. गिरफ्तार आरोपी परम जोत सिंह सांगा ने इलाके में रविवार को सिख समाज द्वारा निकाले गए नगर संकीर्तन जुलूस के दौरान अपने ट्रैक्टर में खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले की फोटो लगाई हुई थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी ने किसान आंदोलन में लिया था हिस्साजानकारी के मुताबिक आरोपी रांझी के रावण पार्क का रहने वाला है. इसके पिता का दूध का कारोबार है. 22 वर्षीय परम जोत सिंह सांगा के पिता ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था. वहीं परम जोत भी उनके साथ दिल्ली गया था. पुलिस के अनुसार परम जोत ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम पर खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के गाने भी बजा रहा था. पीछे की तरफ जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो चिपकाई गई थी. इतना ही नहीं फोटो के कैप्शन में लिखा था 'नो कॉम्पिटिशन' जिसे पुलिस ने सीज भी कर लिया है. 

MP News: 35 साल से कम के युवा IAS और IPS पर नई जिम्मेदारी, इस नीति को बनाने में होगी अहम भूमिका