भिंड की गोहद में लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनसे फर्जी बलात्कार का आरोप लगवा कर समझौतों में लाखों रुपए ऐंठने  वाले ठग गिरोह का एंडोरी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दरअसल आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नागर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनके पहले अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है. उस पर यह भी आरोप है कि वह उन लड़कियों से अमीर लड़कों से संबंध बनवाकर झूठे बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज करवा कर परिवार पर दबाव बनाकर लाखों रुपए की वसूली भी करता है. इस आरोप में एंडोरी थाना पुलिस ने कमल नागर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला

गोहद चौराहा स्थित एक नाबालिग लड़की ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने के लिए जाती थी. कमल नागर गिरोह के सदस्य शिवा पंडित की नजर उस पर पड़ी. उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी. लड़की के पिता बाहर रहकर काम करते थे. वह अपने चाचा के साथ रह कर घर गृहस्थी चलाने के लिए ब्यूटी पार्लर पर कार्य कर रही थी. शिवा पंडित ने धीरे-धीरे बातचीत शुरू की फिर अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसी बीच उसने उसकी अश्लील वीडियो ओर फोटो भी बना लिए. यह बात उसने कमल नागर को बताई. दोनों ने मिलकर अपने एक विरोधी को फंसाने की योजना बनाई. दोनों ने नाबालिक लड़की को उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.दोनों ने ग्वालियर के शताब्दीपुरम में रहने वाले आकाश कौशल को फोन पर बातचीत शुरू करने को कहा. इस लड़की कौशल से बातचीत करने लगी. एक महीने के अंदर ही यह बातचीत अंतरंग हो गई.नाबालिग लड़की ने ग्वालियर पहुंचकर आकाश कौशल से शारीरिक संबंध बनाए.

Continues below advertisement

इस तरह बनाते थे शिकार

इसके बाद नाबालिग लड़की आकाश कौशल के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने ग्वालियर के महाराजपुरा थाने पहुंची. वहां पुलिस ने उससे अपने माता-पिता के साथ आने की बात कहकर उसे लौटा दिया. इस पर कमल नागर ने शिवा पंडित को भाई और मालनपुर निवासी ममता जाटव को बुआ बना कर महाराज पुरा थाना भेजा. वहां 11 दिसंबर को आकाश कौशल के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ. 

लड़की को किया किडनैप

महाराजपुरा पुलिस ने 12 दिसंबर को आकाश कौशल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कमल नागर ने आकाश के परिजनों से संपर्क कर समझौते के रूप में दस लाख रुपये की मांग की. बातचीत के बाद मामला छह लाख 20 हजार में सेटल हो गया. आकाश के परिजनों ने दो लाख 20 हजार रुपये की रकम गोहद में कमल नागर के फार्म हाउस पर सौंप दिए. बाकी के चार लाख रुपये नाबालिग के 164 में बयान बदलने के बाद देने का तय हुआ. कमल नागर के अनुसार नाबालिग बयान बदलने के लिए तैयार नहीं हुई. इस पर उसने उसे अपने फार्म हाउस के कमरे में बंद कर दिया. जब लड़की जब घर नहीं पहुंची तो लड़की के परिजनों ने 15 दिसंबर को एंडोरी थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

एंडोरी के थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने बताया कि लड़की के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसे गोहद स्थित फार्म हाउस से बरामद किया गया. पूछताछ में लड़की ने सारी कहानी बता दी. इसके बाद पुलिस ने कमल नागर और शिवा पंडित को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें

Ujjain Farmer Story: मंडी में दुकान लगाकर खुद ही सब्जियां बेच रहे हैं किसान, इस वजह से कम हो गए हैं सब्जियों के दाम