Chhindwara News: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सरकार से देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की मांग की है. उन्होंने देश के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि आज के समय में जो देश के जैसे हालात हैं, वह काफी असामान्य हैं. हिंदुओं की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी हो रही है. हमारे आस्था के प्रतीक मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. इसके प्रति सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.


सरकार को लागू करना चाहिए कॉमन सिविल कोड
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि भारत में एक कानून होना चाहिए जो सभी नागरिकों के लिए समान हो, सरकार को कॉमन सिविल कोड लागू करना चाहिए. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अलवर राजस्थान में 300 साल पुराने हनुमान जी के मंदिर को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जिस गर्भगृह में भगवान 300 साल से विराजमान हैं, वह कितना जागृत स्थान होगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. विकास के नाम पर मंदिरों को तोड़ना सर्वथा गलत है. उन्होंने खरगोन के सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना की भी निंदा की.


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है बीजेपी


सीएम पर कसा तंज
कथावाचक ठाकुर ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में जिस तरह से मंदिर तोड़े जाते हैं और उसी तरह से भारत में भी मंदिर तोड़े जा रहे हैं. यदि हमारे मंदिर इसी तरह तोड़े जाते रहे तो हम कहां पूजा करने जाएंगे. अभी जिनकी सरकार है, वह हिंदू हैं. क्या आपको एक पार्टी विशेष से अलग होने के नाते मंदिर तोड़ने का अधिकार है. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब तक उनके शरीर में सांस है, तब तक अपने धर्म के लिए लड़ेंगे. उन्होंने सभी से अपील की कि अगर वह हिंदू हैं, सनातनी हैं, तो वह मेरा है. मैं चाहता हूं कि हम सबको अपने धर्म की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


MP News: अमरकंटक पहाड़ में नए निर्माण पर रोक, पर्यटन सुविधा के लिए बनेगी सेटेलाइट सिटी