Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर की पुलिस की क्राइम ब्रांच ने (Indore Crime Branch) ने पांच तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 180 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपये है. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है. 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और बाणगंगा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की.

गुप्त जानकारी पर की कार्रवायी

इंदौर क्राइम ब्रांच मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की एक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पांच लोग कार से ब्राउन शुगर की तस्करी करने बाणगंगा थाना क्षेत्र के मालती वनस्पति के सुनसान मैदान में आने वाले हैं. इस गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपना नाम अजय यादव, अमन, ओमप्रकाश उर्फ साहिल, सोहेल खान उर्फ सोनू और रोहित जेरोन बताया है.

आरोपियों से ये बरामद हुआ

एडिशनल डीसीपी गुरु प्रशाद पराशर ने बताया कि आरोपियों की तलाशी में उनके पास से 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी की बात स्वीकार की है. आरोपियों के पास से बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपये है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ थाना बाणगंगा में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

MP Urban body Election 2022: महाकाल का आशीर्वाद लेकर सीएम शिवराज ने शुरू किया प्रचार अभियान, कहा- बीजेपी को मिलेगी प्रचंड जीत

Bhopal Rape Case: भोपाल में महिला को ड्रग्स खिलाकर और नशे का इंजेक्शन लगाकर 3 दिन तक रेप, इस तरह आरोपी के चुंग ले छूटी पीड़िता