Jabalpur News: मध्य प्रदेश में जबलपुर की एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार (28 जून) को आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि बीजेपी नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं आरोपी प्रियांश के बचाने के लिए मामूली धारा में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक हत्यारे बीजेपी नेता के घर शिवराज मामा का बुलडोजर क्यों नहीं पहुंचा? शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहेइसी तरह पीसीसी के ऑफिशियल ट्विटर से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवालों की बौछार की गई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. शिवराज इवेंट बाजी में लगे रहे. शिवराज जी,क्या आपकी नज़रों में बेटियों की जान इतनी सस्ती है? आपका कोई भी नेता जब जी चाहे तमंचा उठाता है और बेटी को लाश बना देता है?कितने बेशर्म हो शिवराज?. हत्या करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही वहीं, जबलपुर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वेदिका की हत्या के आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर ले जाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ शर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है. लेकिन प्रियांश विश्वकर्मा चूंकि बीजेपी का सदस्य रहा है, इसलिए एक निर्दोष युवती की हत्या करने के बावजूद भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
Watch: आरोपी प्रियांश के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, शिवराज सरकार पर भी लगाया आरोप
अजय त्रिपाठी, जबलपुर | 28 Jun 2023 06:22 PM (IST)
Vedika Thakur Shot Dead: वेदिका ठाकुर ने ग्यारह दिन जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए 26 जून को दम तोड़ दिया. वेदिका को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने दफ्तर में गोली मार दी थी.
(प्रियांश के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता)
Published at: 28 Jun 2023 06:22 PM (IST)