US Deported indian: अमेरिका द्वारा भारतीयों को कथित तौर पर अमानवीय तरीके से हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांधकर डिबोर्ट किए जाने मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर संसद के अंदर और बाहर हमलावर है. विपक्ष के कई नेताओं ने अमेरिका से अमानवीय तरीके अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीयों को भारत भेजने के मुद्दे संसद में आवाज़ उठाई .

इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन किया. भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में जंजीरे बांध रखी थी, हाथों में भारतीयों को अमानवीय तरीके से भेजे जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ पोस्टर भी दिखे.

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ''जिस तरीके से हमारे देश के लोगों को अमेरिका से भारत भेजा गया है, वह हमारे देश का अपमान है और प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं''. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं, उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति से इस मामले में माफी मंगवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

प्रेम-प्रसंग में पड़े जनपद सीईओ को नीमच से किया अगवा, तहसीलदार और पटवारी निकले आरोपी