अपने बयानों के लिए चर्चित एक कांग्रेस विधायक का एक व्यक्ति को जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो झाबुआ जिले के थांदला से विधायक वीर सिंह भूरिया का है. 8 सेकेंड के इस वीडियो में वो नल जल योजना में टंकी बना रहे सुपरवाइजर को जूते से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो पांच दिन पुराना है.

कांग्रेस विधायक गांव कचलदरा में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे. निर्माण क्वालिटी को लेकर वो सुपरवाइजर पर नाराज हो गए और उसे जूते से पीटने लगे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित कुछ भी कहने से बच रहा है. 

वीर सिंह भूरिया विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने सितंबर 2020 में श्योपुर की एक सभा में कह दिया था कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उन्हें अब जूते पड़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जूते पड़ने की बात कह दी थी. भूरिया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 85 साल का डोकरा (बूढा) तक बता चुके हैं. 

यह भी पढ़ें

MP Police Constable Recruitment: अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था कर रहा है पुलिस विभाग, 3 जून से फिर शुरू होगा फिजिकल टेस्ट

Singrauli Municipal Election 2022: सिंगरौली नगर निगम चुनाव में 6 जुलाई को होगी वोटिंग, कांग्रेस और बीजेपी में हैं महापौर पद के कई-कई दावेदार