Bhopal Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में अब केवल तीन दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियों के तमाम बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए न केवल रोड शो कर रहे हैं, बल्कि घर-घर जाकर उन्हें वोट देने की अपील भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में  गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. सीएम का रोड सो मिसरोद से शुरू हुआ. इस दौरान सीएम के साथ गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर, महापौर प्रत्याशी मालती राय और स्थानीय पार्षद प्रत्याशी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.


मिसरोद को स्मार्ट शहर बनाना मेरा लक्ष्य


मालती देवी के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने  कहा कि आज मैं जनदर्शन के साथ विचार भी साझा कर रहा हूं. अब मिसरोद कस्बा नहीं रहा. बल्कि एक शहर का आकार ले चुका है. मेरा लक्ष्य मिसरोद को स्मार्ट शहर बनाना है. नागरिक सुविधाओं को और बेहतर करना है. साथ ही मेरा लक्ष्य गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन को लागू करना है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से हर गरीब को पक्के मकान तक दिए जाएंगे.


हम हारे तो रुक जाएंगे विकास कार्य


 उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार गरीब कल्याण और विकास के कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि विकास के काम तभी हो सकेंगे  जब मेयर और पार्षद बीजेपी के हों. यदि ऐसा नहीं होगा तो विकास संभव नहीं हो सकेगा. क्योंकि जब हम विकास की बात करेंगे तो वे विकास में बाधा डालेंगे. हम कहेंगे दाएं चलो, तो वे बाएं मुड़ जाएंगे और विकास अवरुद्ध होगा. सीएम ने कहा कि  विकास के जितने भी आयाम हैं जैसे पुल, पुलिया, सड़क, पार्क सहित सभी जरूरी नागरिक सुविधाओं को मिसरोद में सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन से लेकर पक्के मकान तक दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि गुंडों, बदमाशों और माफियाओं के कब्जे से मैंने 21000 एकड़ जमीन मुक्त करा ली है, जिसे गरीब कल्याण के कार्यों में उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब कल्याण और विकास के सभी कार्य कर रही है.


यह भी पढ़ें:


MP Nikay Chunav 2022: कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर किया पलटवार, पूछा- उनके पेट में दर्द क्यों?


Sehore News: मानसून के चलते तीन महीने के लिए नदियों से रेत उत्खनन पर लगी रोक, इस तारीख तक आदेश रहेगा प्रभावी