MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के बाद हुए दंगे में घायल 16 वर्षीय लड़के शिवम से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉल पर बात की और उसकी खैरियत पूछी. अधिकारियों ने बताया कि खरगोन दंगे में सिर में आई गंभीर चोट से जूझ रहा शिवम शुक्ला इंदौर के एक निजी अस्पताल में पिछले 15 दिन से भर्ती है. 


सीएम ने वीडियो कॉल की बात
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से शुक्ला को वीडियो कॉल किया और उसकी खैरियत पूछते हुए उसके इलाज में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद का भरोसा दिलाया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की थी और तब उसने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने बताया कि पटेल ने अगले दिन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री की शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात कराई.


 




सिर में लगी थी गंभीर चोट
अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के बाद शुक्ला को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के बाद वह धीरे-धीरे बात करने लगा है और परिचितों को पहचान भी रहा है.


ये भी पढ़ें


Indore News: तीन दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे DGP सुधीर सक्सेना, इन कार्रवाईयों पर थपथपायी पुलिस की पीठ


Power Crisis: बिजली को लेकर MP में मच सकता है हाहाकार, पावर प्लांट में बचा सिर्फ साढ़े तीन दिन का कोयला