Shivraj Singh Chouhan Flies Kite: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पतंग उड़ायी और अपने पुराने दिनों को याद भी किया. मौका था इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का. मुख्यमंत्री इस सम्मेलन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महोत्सव का उद्घाटन पतंग उड़ा कर किया.

जानकारी हो कि एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने इंदौर में पतंग महोत्सव का आयोजन किया है. महोत्सव में विदेशो के कई प्रवासी भारतीय मेहमान शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान प्रवासी भारतीय मेहमानों में उत्साह का माहौल देखा गया.

दरअसल पतंग महोत्सव खासतौर पर इंदौर आए प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित किया गया है. इसमें प्रवासी भारतीय सपरिवार पहुंचकर पतंग उड़ाने का आनंद लेंगे. मकर संक्रांति पर बनाए जाने वाले परंपरागत व्यंजनों जिनमें तिल के लड्डू इमली की चटनी, कबीट की चटनी, मूंगफली, गुड़, गजक आदि का समावेश इस पतंग महोत्सव में किया गया है. सभी का स्वागत प्रवासी भारतीय मेहमानों के साथ—साथ स्थानीय लोग भी लेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पतंग उड़ा कर अपने पुराने दिनों को याद भी किया. उन्होंने कहा कि मुझे अपने स्कूल के समय की याद आ रही है, जब हम इस तरीके से मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाया करते थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इच्छा तो ऐसी है कि आप लोगों के बीच रह जाऊं. उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर ही ऐसी है. इससे अलग होने का मन ही नहीं करता.  

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित काइट फेस्टिवल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने तीन रंगों से सजी पतंग उड़ाई. हिचकोले खाती हुई पतंग की डोर को जैसे ही मुख्यमंत्री ने ढील दिया, पतंग आसमान की ओर जाने लगी. इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद बीडी शर्मा, शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर मौजूद थे. सभी ने यहां पर खूब आनंद उठाया.

Ujjain: सूरीनाम के राष्ट्रपति ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, ई-रिक्शे में बैठकर देखा महाकाल लोक