MP News: इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने अचानक मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं और सीएम सहित अन्य मंत्रियों की बैठक बुला ली. मीटिंग का एजेंडा भी गोपनीय रखा गया. वहीं मीटिंग के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बैठक का मुद्दा जानना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा "जहां नरोत्तम मिश्रा होते हैं, मैं वहां नहीं बोलता हूं, वे हमारे प्रवक्ता हैं."


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान          
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस का पीछा रहने वाली थी. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर ट्वीट कर तंज कसना शुरू कर दिया. 


कांग्रेस ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह सलूजा ने ट्वीट किया और एक वीडियो भी शेयर किया. सलूजा ने लिखा, "शिवराज जी कह रहे हैं कि जब नरोत्तम मिश्रा होते है तो मै कुछ नहीं बोलता, प्रवक्ता है हमारे. बस मैं उन्हें रोकने के लिये भूपेन्द्र सिंह, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा को आगे कर देता हूं. उनके इस ट्वीट को लोग खूब रीट्वीट कर कर रहे हैं. इस पर कई लोगों ने उनसे ये भी पूछा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा है वो तारीफ है या फिर व्यथा. बता दें कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री है और वो इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं.


शुरू हुई सियासत                
वहीं इस मामले पर जमकर सिसायत हो रही है. बीजेपी इसे महज मजाक बता रही है वहीं, कांग्रेस इसे सियासी मुद्दा बनाती दिख रही है. पार्टी ने इस पर सियासी दांव फेंकने शुरू कर दिए हैं. 


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी करती दिखीं राबड़ी देवी, नीतीश सरकार को बताया निकम्मा, शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात


बिहारः भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक को बताया ‘मिलावटी पैदाइश’, विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए दोनों ‘माननीय’