Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में सोमवार को दुर्घटना का शिकार हुई महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस दस साल से अधिक पुरानी थी. उसका फिटनेस प्रमाणपत्र अगले दस दिन में समाप्त होने वाला था. सड़क परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एमएसआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी थी. इसमें उसमें सवार सभी 12 यात्रियों और ड्राइवर की मौत हो गई थी.


खरगोन में हुआ भीषण बस हादसा
एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि बस सोमवार सुबह 7.30 बजे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित अमालनेर के लिए रवाना हुई थी. हालांकि, यह धार और खरगोन जिले की सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) पर एक पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी.


इस महीने समाप्त होने वाला था फिटनेस सर्टिफिकेट
एक आरटीओ अधिकारी के मुताबिक, नागपुर ग्रामीण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 12 जून 2012 को बस का पंजीकरण कराया गया था. इसका फिटनेस प्रमाणपत्र 27 जुलाई 2022 को समाप्त होने वाला था. फिटनेस प्रमाणपत्र दर्शाता है कि वाहन सड़क पर चलाने योग्य है या नहीं. अधिकारी के अनुसार, बस का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र और बीमा वैध था. एमएसआरटीसी ने बताया कि बस चंद्रकांत एकनाथ पाटिल चला रहे थे और प्रकाश श्रवण चौधरी इसके कंडक्टर थे.


एमएसआरटीसी के जन संपर्क विभाग के अनुसार, नागरिकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है और वे 022-23023940 पर फोन कर हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार को ऐसे हुई भगवान महाकाल की भस्म आरती, जानिए आरती के दर्शन से क्या मिलता है लाभ


Indore Mayor Election Results: बीजेपी के पुष्य मित्र भार्गव ने इंदौर में दर्ज की प्रदेश में सबसे बड़ी जीत, इतने वोटों से कांग्रेस के संजय शुक्ल को हराया