Madhya Pradesh News: आवारा पशुओं की परेशानी कितनी बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती है यह बात नमकीन की दुकान में सांड के उत्पात को देखकर पता चलती है. उज्जैन जिले के नागदा में एक सांड ने नमकीन की दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. सांड के हमले में दो युवक घायल हो गए. वहीं इन दिनों मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं. नगरीय निकाय के चुनाव में आवारा मवेशियों की समस्या भी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल है. 


दरअसल श्रीनाथ नमकीन नामक दुकान नागदा के कोटा फाटक इलाके में स्थित है. दुकान में सांड ने जब घुसने की कोशिश की तो दुकान संचालक ने उसे रोकने के तमाम हथकंडे अपनाए. पहले तो पत्थर और लाठी से सांड को भगाने की कोशिश की. इसके बाद भी जब आवारा सांड अंदर घुसने लगा तो उस पर पानी भी फेंका गया. इन सबका सांडों पर कोई असर नहीं हुआ. सांड ने दुकान में घुसकर सामान तोड़ना-फोड़ना शुरू कर दिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. नागदा में नगरीय निकाय के चुनाव हुए और राजनीतिक दल इस घटना को मुद्दा बना रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- MP News: मॉनसून में पर्यटकों को सौगात, अंबेडकर नगर-कालाकुंड के बीच कल से हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत


हर साल दो दर्जन से ज्यादा होते हैं हादसे


यदि उज्जैन संभाग की बात की जाए तो आवारा मवेशियों से दुर्घटना के मामले दर्जनों की संख्या में सामने आते हैं, लेकिन उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां पर हर साल 2 दर्जन से ज्यादा ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके जिम्मेदार आवारा मवेशी रहते हैं. दो माह में दो बार आवारा मवेशियों के हमले में दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इसके बाद आवारा मवेशी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 



यह भी पढ़ें- Chitrakoot News: शादी समारोह के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने 9 लोगोंं को रौंदा, छह की दर्दनाक मौत