जबलपुर: शहर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है.हवस में अंधे दो सगे भाइयों ने न केवल अपनी चचेरी बहन के साथ बलात्कार किया बल्कि मारपीट करके उसकी हत्या भी कर दी.उनकी हैवानियत यहीं नहीं खत्म हुई.विरोध करने पर एक आरोपी ने अपनी दादी के साथ भी दुष्कर्म किया. मारी गई लड़की मुबंई से जबलपुर आई थी.


कहां की है यह वारदात


दो सगे भाइयों की हैवानियत ने संस्कारधानी एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. रांझी इलाके में रहने वाले सगे भाइयों ने पहले अपनी चचेरी बहन का रेप किया. उसने जब मुंह खोला तो उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि अस्पताल में उसकी मौत ही हो गई.सगे भाइयों की जोड़ी की हैवानियत यहीं नहीं रुकी.उन्होंने उनकी हरकतों का विरोध करने वाली दादी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी अपनी हवस का शिकार बना लिया.


दरअसल,मुंबई में रहने वाली 16 साल की किशोरी अपने चाचा के बेटे और दादी के साथ 11 अगस्त को  जबलपुर आई थी.यही चाचा के बेटों ने मिलकर उसका रेप किया. जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करा दिया.उस किशोरी की उसके चचेरे भाइयों ने पिटाई भी की थी. 


पुलिस ने कब्र से निकलवाई लाश


अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी नाबालिग ने अपने पिता को फोन पर दी.जैसे ही पिता को इसका पता चला वे तत्काल मुंबई से जबलपुर आ गए, लेकिन तब तक नाबालिग की मौत हो चुकी थी. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने खमरिया के घाना के मुक्तिधाम में दफनाए गई नाबालिग के शव को निकलवाया. 


एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शेंडे के मुताबिक पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर एक आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. उसका दूसरा भाई फरार हो गया है.उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में मृतका की दादी ने भी अपने साथ रेप होने का बयान दिया है. इसके आधार पर पुलिस अपनी पड़ताल आगे बढ़ा रही है.


ये भी पढ़ें


Sagar News: बीना में बाढ़ पीड़ित किसानों से बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- संकट से पार लगाने आया है तुम्हारा मामा


Bhind News: चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने से 25 गांवों में बाढ़ की आशंका, NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर