Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कठुआ गांव में एक शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, परिजन और रिश्तेदार ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कठुआ गांव से मेहगांव स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में जा रहे थे. इसी समय रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 40 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. जबकि एक महिला और एक बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

Continues below advertisement

दरअसल, मैंहगांव थाना इलाके के कठुआ गांव के रहने वाले उदय सिंह इंदौरिया के बेटे अमित का लगन फलदान समारोह मेहगांव स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में गुरुवार रात संपन्न होने वाला था. इसके लिए वह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गार्डन के लिए निकले थे. इस दौरान मेहगांव से दो किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें सवार 40 से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे घायल हो गए. जबकि मौके पर ही एक महिला की और इलाज के दौरान अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई. 

घायलों का इलाज जारीवहीं जांच अधिकारी परशुराम अहिरवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने कई एंबुलेंसों के द्वारा घायलों को मैंहगांव धनवंतरी अस्पताल लाया गया. यहां से जिनकी हालत गंभीर थी उनको ग्वालियर और भिंड रेफर किया गया. ग्वालियर में इलाज के दौरान एक बच्चे की और मौत होने से मृतकों की संख्या दो हो गई. वहीं कई घायलों का इलाज अभी भी मेहगांव अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ेंः MP News: शिवराज सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 95% पद खाली