Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) के गोहद में बुधवार को लाखों की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. भारौली थाना क्षेत्र में सिंध के किनारे शोर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार को मदनपुर गांव के पास लूट में इस्तेमाल वाहन मिलने के बाद से बदमाशों की तलाश की जा रही थी. आरोपियों की पहली लोकेशन धमसा के पास मिली जिसे पूरा छान लिया गया था, इसके बाद जहां भी लोकेशन मिल रही थी वहां पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

Continues below advertisement

इसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे साइबर सेल और मुखबिर तंत्र से लोकेशन मिली थी कि गोहद में बुधवार को लूट करने वाले बदमाश भारौली की सिंध नदी के किनारे हैं. इसके आधार पर गोहद समेत साइबर सेल और पांच थाना क्षेत्र की पुलिस ने उस इलाके में नदी किनारे सर्चिंग शुरू की और इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ लगे. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की और इस शोर्ट एनकाउंटर में एक आरोपी को गोली लग लग गई जिससे वह घायल हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों को घेर कर घायल समेत कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर की है.

साढ़े 12 लाख की नकदी बरामदगिरफ्तार आरोपियों में तीन स्थानीय बदमाश हैं जिनके नाम छोटू उर्फ सुधीर, अरुण शर्मा और नरेंद्र यादव है. वहीं एक आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसका नाम परमानंद उर्फ फाइटर बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई साढ़े 12 लाख रुपये की नकदी और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके फिलहाल भारौली थाने ले जाया गया है. वहीं एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ेंः MP News: शिवराज सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 95% पद खाली