भिंड शहर में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करना पड़ोसी को महंगा पड़ गया. लड़ाई के बीच टोकने पर दबंग युवकों ने पड़ोसी के घर पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.युवकों ने उसके घर का गेट तोड़ने की भी कोशिश की. फायरिंग के दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

कहां की है घटना

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दबंग युवकों के नौ सेकंड का वीडियो शहर के सरोज नगर इलाके का बताया जा रहा है.इस वीडियो में कुछ युवक एक घर के बाहर फायरिंग करते और गेट झकझोरते नजर आ रहे थे.अचानक युवकों में से एक युवक की नजर सामने वीडियो बनाने वाले युवक पर पड़ी तो है उसके पास आया और वीडियो बनाने बंद करने की बात कही, लेकिन तब तक फायरिंग की घटना मोबाइल में कैद हो चुकी थी.सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जानकारी शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के भी संज्ञान में आई तो इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने दबंग युवकों का पता लगाया और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

Continues below advertisement

पुलिस का क्या कहना है

रविंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना करीब दो दिन पहले की है.जहां गुलाब बाग इलाके में युवकों के दो गुटों में आपसी विवाद हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.ऐसे में अगले दिन सुबह जाकर एक गुट के युवकों ने उनके घर जाकर हवाई फायर किए गए थे क्योंकि मामला दर्ज हो चुका था इसलिए पुलिस लगातार सक्रिय थी आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्नू तिवारी नाम के आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है.

इस घटना को अंजाम देते वक्त जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया वह भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.शहर कोतवाली टीआई का कहना है कि लगातार पुलिस द्वारा क्राइम के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.जो भी आपराधिक तत्व इस तरह दहशत फैलाने का काम करेंगे पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

ये भी पढ़ें

Narmadapuram News: नर्मदा नदी के किनारे ड़ताल के बाद जागा प्रशासन, अब सेटेलाइट सर्वे कराने की तैयारी