MP Colleges and Universities News: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर तमाम गाइडलाइन बदली जा रही है मगर फिलहाल कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक किसी भी प्रकार की गाइडलाइन में कोई परिवर्तन नहीं होगा. अभी भी कॉलेज में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ऑफलाइन क्लास जारी रहेगा. यह बात मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताई. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी 18 वर्ष से अधिक आयु के रहते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. जब कोरोना की दोनों डोज लग जाती है तो ऐसी परिस्थिति में किसी को रोकना टोकना ठीक नहीं होगा.
स्कूलों में 50 फीसद बच्चों के साथ होगी क्लासउन्होंने बताया कि स्कूल में छोटी उम्र के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, फिलहाल उन्हें टीका नहीं लगा है, इसलिए स्कूलों में 50 फीसद उपस्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में 18 शासकीय विश्वविद्यालय है, जबकि निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 40 के लगभग है. इन सभी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में लगभग 20 लाख विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. अगर कोई गाइडलाइन बदली जाती है तो इसका असर 20 लाख विद्यार्थियों पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में भी कॉलेजों में 70 फीसद उपस्थिति ही सामने आ रही है. इसी वजह से अभी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी किसी प्रकार से गाइडलाइन में परिवर्तन का कोई विचार नहीं है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि कॉलेजों में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग की अनिवार्यता के निर्देश जारी किए गए हैं. इन सब सावधानियों से भी कोरोना से बचा जा सकता है. इन मुद्दों कॉलेजों और विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी भी लगातार संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Free Laptop Scheme 2021: जानिए यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना की 10 बड़ी बातें