Indore Crime News: नाबालिग बच्ची के अपहरण का आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. आरोपी को जाल में फंसाने के लिए पुलिस ने रोचक तरीका अपनाया. विजय नगर इलाके में दो दिन पहले नाबालिग के अपहरण का प्रयास हुआ था. 11 वर्षीय बच्ची का स्कूल जाते समय दिनदहाड़े ऑटो रिक्शा से अपहरण करने की कोशिश की गई थी. बच्ची की सूझबूझ से अपहरण की घटना नाकाम हो गई. ऑटो रिक्शा से भागकर बच्ची पुजारी के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी.
नाबालिग बच्ची का नाकाम अपहरण
पुजारी ने पुलिस को नाकाम अपहरण के बारे में बताया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. फुटेज से आरोपी की पहचान देवास निवासी शैलेंद्र सिंह सोलंकी के रूप में हुई. कुख्यात बदमाश सोलंकी पर इंदौर, उज्जैन समेत देवास जिलों में करीब 20 मामले दर्ज हैं. देवास के स्थाई वारंट में आरोपी फरार भी चल रहा था. पहचान मिटाने के लिए आरोपी ने लाल रंग का शर्ट जला दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए हमारी टीम लगी हुई थी. टेक्निकल टीम फोन पर आरोपी के संपर्क में आई.
पकड़ने के लिए पुलिस बनी 'लड़की'
पुलिसकर्मी ने लड़की बन कर बात की. फोन पर आरोपी पुलिस को चुनौती दे रहा था. कह रहा था डॉन को पकड़ना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है. चुनौती देने के बाद पुलिस मात्र आधे घंटे में ही डॉन तक पहुंच गई और पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपी ने पूछताछ में बताया बच्ची को मेला ले जाने की फिराक में था. बच्ची मेला में जाने का विरोध कर चंगुल से भाग निकली. साउथ की तरफ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है.