MP NEET PG Counselling Mop-Up Round Result 2021-22 To Declare Today: मेडिकल शिक्षा विभाग (Department of Medical Education) द्वारा आज मध्य प्रदेश नीट पीजी परीक्षा (MP NEET PG Counselling) की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग (MP NEET PG Mop-Up Round Counselling Result) के नतीजे जारी किए जाएंगे. आज यानी 15 अप्रैल दिन शुक्रवार को काउंसलिंग (MP NEET PG Mop-Up Round Result) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा. जारी होने के बाद रिजल्ट डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) की आधिकारिक वेबसाइट से देखे जा सकते हैं, जिसका पता है - dme.mponline.gov.in


इसके बाद शुरू होंगे एडमिशन –


एमपी नीट काउंसलिंग (MP NEET PG Counselling Result) का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्हें मॉप-अप राउंड में सीट एलॉट हो जाएगी वे शनिवार, 16 अप्रैल शाम 5 बजे से रिपोर्टिंग कर सकते हैं.


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट से काउंसलिंग का शेड्यूल भी देखें और एडमिशन के लिए जरूरी कागजात भी तैयार रखें.


ऐसे चेक करें जारी होने के बाद मॉप-अप राउंड का रिजल्ट –



  • जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dme.mponline.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘Mop-Up Round Seat Allotment Result’. इस पर क्लिक करें.

  • अब पूछी गई जगह पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपका एमपी पीजी काउंसलिंग का मॉप-अप काउंड का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई 


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए डिटेल्स