MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: एमपी (MP) के सिंगरौली में नगरीय निकाय चुनाव (Singrauli Nagar Nikay Chunav) के पहले चरण में 6 जुलाई को हुए मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती हो रही है. सुबह आठ बजे से ही मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों की हार-जीत का दोपहर तक फैसला आ सकता है. इसके साथ ही निकाय चुनावों के दौरान प्रचार की मुहिम के लिए उतरे सत्ताधारी के साथ-साथ विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई हैं. इसकी वजह से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन भी बढ़ी हुई हैं.
 
सिंगरौली नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों को लेकर नगरीय निकाय के वोटरों ने 6 जुलाई को 51 फीसदी से ज्यादा मतदान किया था. अब रविवार को परिणामों की बारी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिंगरौली जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बताया कि मतगणना को लेकर उन्होंने अफसरों के साथ मंथन कर लिया है और तैयारी पूरी है. नगर निगम में कुल 45 वार्ड और 240 मतदान केंद्र हैं. मतगणना को लेकर सारे इंतजामा पूरे हैं. दो हजार कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं. इस बीच सुबह 9 बजे से ईवीएम खुलने का सिलसिला जारी हो गया है. थोड़ी देर बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा.
 
 
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटों की गिनती
 
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जिले के पचौर पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जा रही है. मतगणना केंद्र में सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक सहायक है. ईवीएम की गिनती से पहले डाक मतों की गिनती की जा रही है. प्रत्येक राउंड के बाद परिणाम घोषित करने की व्यवस्था की गई है.