MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की राजनीति में महाकौशल का दबदबा बढ़ा है. डॉक्टर मोहन यादव की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में महाकौशल इलाके के चार दिग्गज विधायकों को मंत्री बनाया गया है. संयोग की बात यह है कि ये चारों विधायक इससे पहले सांसद थे. माना जा रहा है कि महाकौशल इलाके से आने वाले मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और राकेश सिंह को प्रदेश सरकार अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.


बता दें कि सोमवार (25 दिसंबर) को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में महाकौशल इलाके के चार दिग्गज नेता राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, संपतिया उइके और राव उदयप्रताप सिंह मंत्री बनाए गए हैं. चारों सांसद रहे हैं. इनमें से संपतिया उइके राज्यसभा सदस्य थी, जबकि बाकी तीन लोकसभा के निर्वाचित सदस्य थे. पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में इन्हें  उतारा था. इनमें प्रहलाद पटेल तो केंद्र में राज्यमंत्री रहे हैं. विधायक चुने जाने के बाद सभी ने संसद की सदस्यता छोड़ दी था. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लंबे समय बाद महाकौशल को ऐसा महत्व मिला है. ईश्वरदास रोहाणी के विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल में जरूर जबलपुर को ऊंचाई मिली थी. इसके बाद के नेता और मंत्री अपने जिले तक ही सीमित होकर रह गए थे.


कांग्रेस ने बनाए थे दो मंत्री
प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल के दौरान जबलपुर से किसी भी बीजेपी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. जबकि, साल 2018 में जबलपुर जिले की आठ में से चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने जिले की 7 सीटें जीत ली है. वहीं, कांग्रेस ने अपने 15 माह के शासनकाल में जबलपुर को दो कैबिनेट मंत्री दिए थे. जब दोबारा बीजेपी सरकार आई, तब भी यह मांग उठी थी कि शहर से मंत्री पद दिया जाए, लेकिन पूरा कार्यकाल बीत जाने के बावजूद मंत्री पद की घोषणा नहीं की गई. इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता और विधायक अजय विश्नोई लगातार इसको लेकर काफी मुखर रहे.


बीजेपी की सीटें बढ़ने से बढ़ा महत्व
दरअसल, महाकौशल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 38 विधानसभा सीट में से बीजेपी ने 21 सीट और कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने 24 सीट पर और बीजेपी ने 13 सीट पर जीत का परचम लहराया था. कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी की सीटें बढ़ीं है तो महत्व भी बढ़ा गया है.


ये भी पढ़ें:


MP Politics: हरदीप सिंह डंग को मंत्री न बनाने पर कांग्रेस का BJP पर हमला, बोली- 'पार्टी का सिख विरोधी चेहरा उजागर'