Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के लसूड़िया इलाके में शुक्रवार (2 अगस्त) को एक रोड ठेकेदार के दो कर्मचारियों से बाइक सवार तीन लोगों ने चाकू की नोक पर दिनदहाड़े 35 लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात उस समय हुई जब दोनों कर्मचारी बाइक से पैसे लेकर जा रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और क्राइम ब्रांच के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि, शुरुआती जांच में कर्मचारियों की भूमिका संदेहास्पद लग रही है.

इंदौर में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लाखों रुपये की लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 की है, जहां कंस्ट्रक्शन कारोबारी रणवीर सिंह का ऑफिस है, जो रोड का कांट्रेक्टर लेते हैं. यहां पर उनके कर्मचारी अशोक और सोनू के साथ चाकू की नोंक पर करीब 35 लाख रुपये की लूट हुई है.

इस मामले में घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस को कर्मचारियों की भूमिका भी संदेहास्पद लग रही है. पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 12.45 बजे हुई.

क्या है पूरा मामला?स्कीम नंबर 114 निवासी रणवीर सिंह देवकला कंस्ट्रक्शन कंपनी नाम से एक कंपनी चलाते हैं, जिसका ऑफिस स्कीम नंबर 78 में है. रणवीर सिंह के दो कर्मचारी सोनू बोरासी और अशोक चौहान 35 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर रणवीर सिंह के घर जा रहे थे, तभी स्कीम नंबर 114 पार्ट-2 के मोड़ पर बदमाशों ने उनसे लूटपाट की. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे सामने से आए और उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने अपनी बाइक उनके दोपहिया वाहन के आगे लगा दी और एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर बैग छीन लिया.

पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 114 में लगे सीसीटीवी में बाइक सवार तीन लोग मौके से भागते नजर आ रहे हैं, लेकिन वो कर्मचारियों से लूटपाट करते नहीं दिख रहे हैं. लुटेरों की पहचान करने और कॉलोनी में उनके आने जाने के रास्तों को जानने के लिए अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों के बयान में कुछ गड़बड़ है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि कर्मचारी लगभग रोज ही पैसा लेकर रणवीर सिंह के घर जाते थे. दिन दहाड़े हुई लूट से इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़े: 'लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी', सीएम मोहन यादव को क्यों कहनी पड़ गई ये बात?