MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ और बीजेपी की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. यहां कमलनाथ के आगे चालीस साल की विरासत को बचाने का सवाल है तो वहीं बीजेपी ने इसे मध्य प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठा वाली सीट मान रखी है.


छिंदवाड़ा में वैसे तो कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ कांग्रेस से मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग भी अपने प्रचार में न तो कांग्रेस का नाम ले रहे हैं और न ही नकुलनाथ का. सिर्फ कमलनाथ के नाम और उनके जनता से व्यक्तिगत रिश्तों के बल पर कांग्रेस ये चुनाव लड़ रही है. सब कहते हैं कि नकुलनाथ ने अपने कार्यकाल में जनता से वो रिश्ते नहीं रखे जो कमलनाथ की विरासत है.


वहीं कभी कमलनाथ के हनुमान कहे जाने वाले दीपक सक्सेना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और कमलनाथ का साथ छोड़ बीजपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि अभी उनकी गाड़ी से हाथ का पंजा नहीं उतरा है और न ही घर की तमाम दीवारों से कमलनाथ की फोटो हटी है. पूछने पर कहते हैं कि कमलनाथ से रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता लेकिन नरेंद्रो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी में आ गए हैं.


कमलनाथ से रिश्तों पर बात करते हुए दीपक सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ हमारे लिए बाप के समान थे उनसे हम कुछ कह नहीं सकते थे. हम लोग नकुल नाथ को समझाते थे पर वो सुनते नहीं थे. सक्सेना ने बताया कि जब कमलनाथ गुस्सा हुए तो पैर छू के चला आया.


एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान दीपक सक्सेना ने आरोप लगाया कि जब वो कमलनाथ का चुनाव संभालते थे तो कमलनाथ की ओर से ग्रामीणों को दारू और पैसा बांटा जाता था.


ये भी पढ़ें


BSP Candidates List: बसपा का बैतूल से नए उम्मीदवार का एलान, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन भलावी को दिया टिकट