MP Lok Sabha Election Phase 3 2024 Voting: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है. प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. एमपी में दोपहर तीन बजे तक 54.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यहां सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में हुई है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं तीन बजे तक सबसे कम वोट मुरैना में पड़े हैं. यहां 48.43 फीसदी ही मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक बैतूल में 59.63 प्रतिशत, भिंड में 44. 18 प्रतिशत, भोपाल में 50.16 फीसदी, गुना में 60.16, ग्वालियर में 49.60 फीसदी, मुरैना में 48.23 प्रतिशत, राजगढ़ में 63.69 फीसदी, सागर में 53.08 प्रतिशत, विदिशा में 59.87 प्रतिशत मतदान किया गया है.
सिंधिया ने कहा, "हमें पूर्ण विश्वास है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व हो जो भारत को विश्व पटल पर अग्रसर कर रहा है. एक नई ऊर्जा क्षेत्र, प्रदेश और देश की जनता में है. पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है, जिसकी झलक आज मतदान में दिख रही है."
वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ने को लेकर गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "चुनाव आयोग ने भी ये उम्मीद की थी कि मतदान बढ़ना चाहिए और हम सब भी उसी में लगे हुए हैं."
बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में राजगढ़, गुना और विदिशा सीट पर भी वोटिंग की जा रही है. इसमें राजगढ़ सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रत्याशी हैं, जबकि गुना में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं. वहीं विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें