MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 12 सीट पर मतदान हो चुके हैं. अब बाकी 17 सीटों पर मतदान होना बाकी है. दो चरणों में हुए मतदान में प्रदेश में आशानुरूप मतदान नहीं हो सके हैं. 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत घटा है. इधर दो चरणों में हुए मतदान के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamla Nath) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा दिया है.
 
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि 'लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. मध्य प्रदेश की छह सीटों समेत पूरे देश की 88 सीटों पर कांग्रेस बेहद मज़बूत स्थिति में है. जनता ने कांग्रेस के पांच न्याय का समर्थन कर देश में परिवर्तन के लिए मतदान किया है. कांग्रेस और इसके घटक दलों के समर्थन में मतदान करने के लिये देश/मध्य प्रदेश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.'


कमलनाथ ने जनता से की ये अपील
उन्होंने आगे कहा कि 'याद रखें! आपका एक वोट आपको रोजगार दिला सकता है. आपका एक वोट महंगाई कम कर सकता है. आपका एक वोट आपको कर्जमुक्त कर सकता है. आपका एक वोट आपको फसलों के सही दाम दिला सकता है. आपका एक वोट आपके घर में खुशहाली ला सकता है.'





'SC का फैसला विपक्ष के मुंह पर तमाचा'
वहीं मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मैं और मेरे संगठन ने पूरी ताकत लगाकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया. मतदाताओं ने घर से निकलकर बीजेपी के पक्ष में अपना उत्साह दिखाया है, वह हमारे लिए ऊर्जा का केंद्र रहा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के माध्यम से होने वाले चुनाव को सर्वानुमति से कराने का बड़ा फैसला दिया, जो विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा है.





बता दें शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर मतदान हुआ है. इन सीटों में दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवा, सतना, टीकमगढ़ सीट शामिल रही. 2019 के चुनाव के मुकाबले दूसरे चरण में इन सीटों पर 9.33 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. प्रदेश की छह सीटों पर महज 58.35 प्रतिशत ही मतदान हो सका है. इधर घटे हुए मतदान प्रतिशत ने जहां बीजेपी नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है, तो वहीं कांग्रेस घटे हुए मतदान प्रतिशत में अपना फायदा देख रही है.



ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 12वीं के नतीजों से निराश दो छात्रों ने उठाया घातक कदम, बुरहानपुर और खरगोन की घटना