MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाली लोकसभा सीटों पर वोटिंग के लिए बुधवार (20 मार्च) को प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक 18 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस नेताओं को अभी अपने प्रत्याशियों के नाम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

संभावना है कि 21 मार्च को कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है. बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चार चरणों में मतदान होना है. इनमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जिसमें मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.

मध्य प्रदेश की सीधी, छिंदवाड़ा, मंडला, शहडोल, बालाघाट, जबलपुर लोकसभा सीट के लिए बुधवार (20 मार्च) से प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 27 मार्च तक चलेगी. 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 

'कांग्रेस को नहीं मिल रहे हैं उम्मीदवार'लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश में प्रत्याशी बनाए गए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. कांग्रेस ने अभी तक प्रदेश की सिर्फ 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बाकी बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट 21 मार्च तक आने की संभावना है. कांग्रेस की लिस्ट में देरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.

दावेदारों को सूची का इंतजारमध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 11 पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है, जबकि शेष 18 सीटों को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस में पूरी प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाता है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी अलग-अलग प्रक्रिया है, जिससे गुजर कर प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं.

विधानसभा चुनाव में इसका बीजेपी को मिला फायदाविधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की अपेक्षा काफी समय पहले अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसका फायदा भी उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान काफी हद तक मिला. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा चुनाव के पहले यह घोषणा की थी कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची मतदान के कई महीने पहले जारी हो जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया था. 

इस बार लोकसभा चुनाव की कमान प्रदेश अध्यक्ष रूप में जीतू पटवारी के पास है. हालांकि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के फैसले के बाद होगी. मध्य प्रदेश की बाकी बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें: MPPSC Exam 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से स्थगित होगा MPPSC का प्रीलिम्स एग्जाम? जानें आयोग ने क्या कहा?