MP Lok Sabha Election 2024: दलबदल की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बड़ी सेंध लगाई है. छिंदवाड़ा से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी और बहन के साथ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा से मौजूदा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह, बहन जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम के साथ बीजेपी ज्वाइन की है. राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
वहीं इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने कहा, "आज पूरा प्रदेश मोदीमय है, जिनकी तीन पीढ़ियां विधायक रह चुकी हैं, वह आज कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कमलनाथ के व्यवहार के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए. छिंदवाड़ा में गड़बड़ है और उसके उदाहरण निकालकर सामने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री के अलावा पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलेश बहुत प्रतिष्ठित परिवार से हैं. वह तीसरी बार के विधायक हैं. प्रधानमंत्री की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर वे भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. उनका हृदय से स्वागत है.
बीजेपी में जाने से पहले छोड़ी विधायकी खास बात यह है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कमलेश प्रताप शाह का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वीकार भी कर लिया.
कांग्रेस के बचे 65 विधायकविधानसभा से शाह के इस्तीफे की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, ताकि आयोग यहां उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर सके. इस इस्तीफे के बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 65 विधायक बचे हैं. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 163, जबकि कांग्रेस के खाते में 66 सीटे आईं थी, जबकि एक निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचा. हालांकि अब कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफा देना के बाद कांग्रेस के 65 ही विधायक बचे हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: 'हमें वोट के साथ नोट भी दीजिए...', जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे मांगते Video Viral