Indore Lok Sabha Election 2024: इंदौर विधानसभा-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने आज जारी एक बयान में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इंदौर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा पर भी जुबानी हमला बोला.

रमेश मेंदोला ने अपने बयान में कहा, "मैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार का सबसे छोटा सदस्य हूं और छोटा ही रहना चाहता हूं." उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं और राज्य में बीजेपी की उपलब्धि ने न सिर्फ पूरे इंदौर बल्कि पूरे देश को पीएम मोदी का परिवार बना दिया है."

रमेश मेंदोला ने केके मिश्रा पर लगाए गभीर आरोपकांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा पर जुबानी हमला बोलते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने कहा, "मैं बहुत छोटा हूं पर कांग्रेस के प्रवक्ता बहुत बड़े है और उनका अहंकार तो और भी बड़ा है. वे इतने बड़े हैं कि उनकी पार्टी ने कभी उन्हें पार्षद का टिकट देने लायक भी नहीं समझा." उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि के के मिश्रा का अहंकार और बढ़ें, यह इतना बढ़े कि कांग्रेस कभी उन्हें उनके घर के क्षेत्र से पार्षद का टिकट तो दे ही दे.

इससे पहले रमेश मेंदोला ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करके राहुल गांधी को इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. इस मैसेज पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि कुछनेता जिनका कद छोटा है, वह राहुल गांधी के खिलाफ बोलते हैं.

'रमेश मेंदोला ने कांग्रेस को दी चुनौतीअपनी एक्स सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर रमेश मेंदोला ने मध्य प्रदेश कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा, "आप जीतू पटवारी को क्यों बलि का बकरा बना रहे हैं. मेरा आग्रह है उनकी जगह आप इंदौर से राहुल गांधी को टिकट दे दीजिए." उन्होंने यहां से कांग्रेस नेता के हार का दावा करते हुए कहा, "हमारा इंदौर पीएम मोदी का परिवार है. यह परिवार राहुल गांधी को कम से कम 7 लाख वोट की हार का उपहार देकर विदा करेगा." मेंदोला ने कहा कि ये उनका अहंकार नहीं विश्वास है.

चार बार के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार (18 मार्च) को एक्स पर एक न्यूज पेपर की खबर को साझा किया. जिसमें अटकलें लगाई जा रही है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्ष की पहली पसंद हैं. इस तंज कसते हुए बीजेपी विधायक मेंदोला ने कहा, "प्रिय कांग्रेस आप बेचारे जीतू पटवारी को बलि का बकरा क्यों बना रहे हैं. मेरा आग्रह है कि उनकी जगह कांग्रेस इंदौर से राहुल गांधी को टिकट देकर मैदान उतारा.

विधायक मेंदोला ने आगे लिखा, "हमारा इंदौर पीएम मोदी का परिवार है. यह परिवार राहुल गांधी को कम से कम सात लाख वोट से हार का उपहार देकर विदा करेगा. यह अहंकार नहीं विश्वास है."

कांग्रेस ने किया पलटवारबीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा दी गई इस चुनौती पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेता, राहुल गांधी के कद के सामने 'बौने' हैं. वह अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं. केके मिश्रा ने कहा कि मेंदोला उनमें से एक हैं. बता दें कि साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला ने इंदौर-2 विधानसभा सीट से 1.7 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: MP News: लोक संस्कृति के पर्व 'भगोरिया' का आगाज, कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'यह सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि...'