Lok Sabha Election 2024: उज्जैन (Ujjain) संभाग की चार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के चार प्रत्याशियों ने सात नामांकन दाखिल किए जबकि निर्दलीय या अन्य किसी दल ने अभी नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिनों में नामांकन (Nomination) दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी.


उज्जैन संभाग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन सहित चार लोकसभा सीट हैं.  इनमें देवास-शाजापुर, उज्जैन-आलोट, मंदसौर और रतलाम शामिल है. नामांकन के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी सक्रियता जरूर दिखाई. यदि उज्जैन की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने दो नामांकन दाखिल किए हैं.


प्रत्याशी दाखिल कर सकता है चार नामांकन
किसी भी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाला कोई भी अभ्यर्थी चार नामांकन दाखिल कर सकता है. इसी प्रकार रतलाम लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने अपने दो नामांकन दाखिल किए हैं. मंदसौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुधीर गुप्ता और कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर ने तीन नामांकन दाखिल की है. देवास लोकसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस या अन्य किसी दल के प्रत्याशी ने पहले दिन नामांकन दाखिल नहीं किया.


बीजेपी में सीएम तो कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दाखिल करवाएंगे नामांकन
बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि अभी सभी प्रत्याशी एक बार फिर पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी के प्रत्याशी अभी तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और इलाके के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करते आए हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित स्थानीय नेताओं के साथ नामांकन भरा जा रहा है.  25 अप्रैल को सचिन पायलट और जीतू पटवारी उज्जैन के प्रत्याशी महेश परमार का नामांकन दाखिल करवाएंगे.


ये भी पढ़ेंलाखों के मालिक और करोड़ों के कर्जदार... जानें मंदसौर से BJP उम्मीदवार सुधीर गुप्ता की कितनी है संपत्ति