MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर लोकसभा सीट पर सोमवार (13 मई) को वोटिंग होगी. इस दौरान कल इंदौर की कुल 2677 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा आती हैं. मतदान को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.


इंदौर लोकसभा सीट की सभी 8 विधानसभा सीटों पर कुल 28 लाख 10374 मतदाता हैं. इनमें 14 लाख 18 हजार 690 पुरुष और 13 लाख 91 हजार 583 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 102 थर्ड जेंडर भी लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इंदौर लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.


इंदौर के अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से बात करें, तो सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन इंदौर विधानसभा-5 में है. जहां 391 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जाएंगे. इसी तरह सबसे कम पोलिंग स्टेशन इंदौर की विधानसभा 3 में है, जहां पर 194 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. विधानसभा-3 सबसे छोटी विधानसभा है और इसमें कुल मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है.


खंडवा में भी हुआ सामग्री वितरण
कल होने वाले मतदान के लिए खंडवा में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया. चुनावी सामग्री वितरण आज नहाल्दा के हुकुमचंद यादव कॉलेज से में किया गया. खंडवा संसदीय क्षेत्र में 4 जिलों की 8 विधानसभा सीट शामिल हैं. जहां 21 लाख 12 हजार 203 मतदाता हैं. यहां पर 2269 मतदान केंद्र और 4 अतिरिक्त मतदान केंद्र सहित कुल 2273 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.


निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 9 हजार से ज्यादा मतदानकर्मी और 2600 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. खंडवा लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है. यहां पर बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस से नरेंद्र पटेल मैदान में हैं. आज सभी मतदान दल मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे,


खंडवा में शामिल हैं चार जिले
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जहां पानी, धूप से बचने के लिए छाया सहित वेटिंग रूम की भी व्यवस्था रहेगी. खंडवा संसदीय क्षेत्र में 4 जिले खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और देवास की 8 विधानसभा लीटें शामिल हैं. यहां खंडवा, मांधाता, पंधाना, बुरहानपुर, नेपानगर, भीकनगांव, बड़वाह और बागली समेत आठ विधानसभा शामिल हैं.


लोकसभा में बूथ की संख्या  
खंडवा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 805 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिनमें 181 क्रिटिकल मतदान केंद्र है.  खंडवा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र पर कुल 7 लाख 80 हजार 88 मतदाता हैं. यहां पर 3 लाख 97 हजार 352 पुरुष, 3 लाख 82 हजार 717 महिला महिला मतदाता हैं. जबकि इस सीट पर 19 अन्य मतदाता भी हैं. 236 सेवा मतदाता हैं. यहां पर 175 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं. 


ये भी पढ़ें: किस्सा ए सियासत: मंच पर भाषण नहीं होते थे भजन, फिर भी चुनाव हार गए थे कांग्रेस के नेता