MP Nagariy Nikay Chunav Results: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के दूसरे चरण के नतीजे (Second Phase Results) कल बुधवार को आने वाले हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (MP Election Commission) ने दूसरे चरण के मतगणना पूरी तैयारी कर ली है. पांच नगर निगमों सहित 214 नगरीय निकायों का परिणाम आना है. नतीजों की घोषणा के बाद प्रदेश में लगी आचार संहिता समाप्त हो जाएगी. लोगों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) के निकाय के चुनाव परिणाम भी 20 जुलाई को सामने आएंगे. नतीजों पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत सबकी निगाहें टिकी हैं. 


नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी और बुधनी में मतगणना का कार्य सुबह नौ बजे से शुरू होगा. सभी सात नगरीय निकायों में मतणगना के लिए कुल 419 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पालिका परिषद आष्टा की मतगणना के लिए यहां के शहीद भगत सिंह कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई हैं. वोटों की गिनती दो से 9 राउंड में होगी. यहां मतगणना के लिए कुल 85 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पालिका परिषद आष्टा से पार्षद पद के लिए 68 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. 


जावर में ऐसी है मतगणना की तैयारी


नगर परिषद जावर की मतगणना के लिए शासकीय महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती सिंगल राउंड में होगी. मतगणना के लिए यहां कुल 81 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर परिषद जावर से पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. वहीं कोठरी नगर परिषद की मतगणना के लिए यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. यहां वोटों की गिनती सिंगल राउंड में होगी. मतगणना के लिए कुल 55 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर परिषद कोठरी से पार्षद पद के लिए से 55 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है.


यह भी पढ़ें- Jabalpur Mayor Results: जबलपुर में 18 साल बाद कांग्रेस का मेयर बना, बीजेपी ने फीका किया जीत का जश्न, जानिए कैसे


नगर परिषद इछावर की मतगणना के लिए जनपद पंचायत हॉल को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती अधिकतम दो राउंड में होगी. मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर परिषद इछावर से पार्षद पद के लिए 69 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. नगर परिषद नसरुल्लागंज की मतगणना के लिए यहां के कृषक संगोष्ठी भवन को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 13 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती एक से दो राउंड में होगी. मतगणना के लिए कुल 64 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां पार्षद पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. 


वहीं नगर परिषद रेहटी की मतगणना के लिए यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. वोटों की गिनती सिंगल राउंड में होगी. मतगणना के लिए कुल 44 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां पार्षद पद के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. 


मीडियाकर्मियों के लिए क्या निर्देश है


सभी जगह कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस बल तैनात रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेंटर तक मीडियाकर्मी मोबाइल और कैमरा ले जा सकेंगे. यह भी कहा गया है कि मतगणना हॉल में मीडियाकर्मियों के मोबाइल, कैमरे और वीडियो कैमरे प्रतिबंधित रहेंगे. बता दें कि पूर्व में मतगणना भवन और परिसर में मोबाइल और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें- Sawan 2022: इस मंदिर में पिछले 17 सालों से हो रहा भगवान शिव का अखंड जाप, रोज भक्त करते हैं भजन-कीर्तन