Raju In Pakistan Jail: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के सुदूर अंचल में बसे इंधावड़ी गांव का राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है. राजू का परिवार तब से ही उसे रिहा कराने के लिए जिला प्रशासन के चक्कर लगा रहा है लेकिन अब तक राजू की कोई खबर नहीं आई. अब राजू के माता-पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) से गुहार लगाई है. 


खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा सा ग्राम इंधावड़ी है. इंधावड़ी का रहने वाला राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है. राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है. उसके परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई शामिल हैं. राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इसी सिलसिले में एक बार फिर राजू के माता-पिता खंडवा के एसपी से मिले और उन्होंने अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने की गुहार लगाई.


2019 में खूब वायरल हुई थी ये खबर


दरअसल 2019 में एक खबर खूब वायरल हुई. उस वायरल खबर के अनुसार पाकिस्तानी पुलिस के साथ एक युवक को दिखाया जा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पकड़ा गया युवक भारतीय था. उस समय पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि वह जासूसी के इरादे से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था. इस युवक को पाकिस्तान की पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया जा रहा था. उस समय जब भारतीय पुलिस और इंटेलिजेंस को इस युवक की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का रहने वाला राजू है.



  
मां ने बताया बेटा मानसिक रूप से कमजोर


राजू को मां को पाकिस्तानी पुलिस के द्वारा राजू की गिरफ्तारी के बारे में इंटेलिजेंस से जानकारी मिली थी. राजू की मां बसंता बाई ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है और वह इधर-उधर घूमता रहता है. वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया उन्हें इस बारे में कुछ नही पता. उन्होंने कहा कि जो दो रोटी कमाकर नहीं खा सकता वह जासूसी क्या खाक करेगा? उन्होंने कहा कि राजू पर जासूस होने का झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है. अब राजू की मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रही हैं कि उनके बेटे को वापस लाया जाये.


राजू का परिवार मजदूरी करता है


राजू के पिता लक्ष्मण की गांव में तीन एकड़ जमीन है जिसकी उपज से बमुश्किल गुजारा होता है. इस वजह से उनके परिवार को मजदूरी करने जाना पड़ता है. राजू के पिता लक्ष्मण ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़े लड़के का नाम राजू है. लक्ष्मण ने बताया कि उनका बेटा पता नहीं कैसे पाकिस्तान चला गया. उन्होंने कहा कि अब हम उसे वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में एसपी से मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि बेटे को पाकिस्तानी जेल में बंद हुए लगभग 3 साल हो गये. कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा. राजू के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी यही मांग है कि मेरे बच्चे को पाकिस्तान की जेल से लाकर मेरी झोली में डाल दें.


राजू की मां बसंता बाई ने भी प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाया जाए. बसंता बाई ने कहा कि मेरा बेटा राजू दिमागी रूप से कमजोर है. वह कैसे पाकिस्तान गया इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. बसंता बाई ने कहा कि प्रधानमंत्री से यही मांग करते हैं कि हमारे बेटे को सुरक्षित वापस लाकर हमें दे दिया जाए. हम 3 सालों से उसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमारी मांग कोई पूरी नहीं कर रहा.


खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक परिवार उनसे मिला था जिनका कहना है कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है. कुछ समय पहले PHQ से भी इस बारे में जानकारी मांगी गई थी जो हमने भेज दी थी. उन्होंने कहा कि हमारा लगातार प्रयास है कि पाकिस्तान की जेल में बंद राजू को हम किसी तरह से वापस ले आएं.


MP News: एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के लिए सालों से आवेदन दे रहा दिव्यांग खिलाड़ी, अब तक नहीं मिली सरकारी मदद


MP News: चुनाव से पहले राहुल गांधी की MP पर नजर, भारत जोड़ो यात्रा में करेंगे 24 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा