Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur) में एसी कोच के गेट पर लटक कर सफर कर रहे युवक की जीआरपी (Government Railway Police) के स्टाफ ने जान बचा ली. युवक इसी तरह गेट पर लटके- लटके हुए तीन स्टेशन पहुंच गया था. जीआरपी के जवानों ने भेड़ाघाट स्टेशन (Bhedaghat Railway Station) पर ट्रेन रुकवा कर युवक को बचा लिया. युवक ने बताया कि वह कबड्डी का प्लेयर (Kabaddi Player) है और सिंगरौली से हरदा (Singrauli to Harda) जा रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है. 


बता दें कि रविवार को जबलपुर से दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस के एच-वन कोच में लटक कर यात्रा कर रहे युवक ऋषभ को जीआरपी ने भेड़ाघाट स्टेशन पर ट्रेन रुकवा कर बचाया. ऋषभ ने बताया कि वह जनरल कोच का यात्री था लेकिन जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन छूटने की वजह से वह दौड़कर एसी कोच के गेट पर ही लटक गया. 



गेट पर लटकने की युवक ने बताई ये वजह


जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली सुपर फास्ट गाड़ी संख्या 12192 रविवार (18 जून) को जैसे ही मदन महल स्टेशन पर पहुंची, तभी हरदा निवासी 19 वर्षीय युवक ऋषभ गाड़ी के जनरल कोच में चढ़ने का प्रयास कर ही रहा था.


इसी बीच ट्रेन चल पड़ी. आनन-फानन में युवक जनरल कोच के पीछे लगे एसी कोच के गेट पर लटक गया. एसी कोच का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण युवक गेट पर ही लटका रहा गया. यह नजारा जैसे ही जीआरपी के स्टाफ ने देखा तो पहले तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए. इस बीच उन्होंने भेड़ाघाट स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जीआरपी स्टाफ ने भेड़ाघाट स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर युवक को सकुशल बचा लिया. 


जीआरपी ने युवक को समझाने के बाद किया रवाना


ऋषभ ने बताया कि वह कबड्डी का प्लेयर है और उसके साथी खिलाड़ी जनरल कोच में बैठे हैं. स्टेशन से ट्रेन छूटने के कारण वह जनरल कोच में नहीं पहुंच पाया और जल्दबाजी में एसी के कोच में लटक गया. वह सिंगरौली से आया था और इस ट्रेन से इटारसी तक जाना था. उसकी मंजिल हरदा थी. वह इटारसी स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़कर हरदा पहुंचता. इस हादसे के बाद जीआरपी स्टाफ ने ऋषभ का समझाने के बाद आगे के लिए रवाना किया.


ये भी पढ़ें: International Yoga Day: इंदौरियों ने विदेश में बजाया योग का डंका, दुबई पहुंचे केंद्रीय मंत्री अठावले ने भी किया योगाभ्यास